डा. भीमराव अम्बेडकर का 64वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

मुजफ्फरनगर। भारतीय संविधान के रचियता भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर युवाओं से उनके आदर्श अपनाने का आह्नान किया गया। शुक्रवार को जनपद में डा. भीमराव अम्बेडकर का 64वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के द्वारा उनके संघर्ष और देशहित में दिये गये योगदान का याद किया गया। इस अवसर पर महावीर चैक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जश्न जैसा माहौल नजर आया। यहां पर नवमनोनीत जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें कार्यकर्ताओं ने नये जिलाध्यक्ष के रूप में प्रमोद त्यागी का स्वागत किया तो वहीं भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर प्रमोद त्यागी ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर एक मिशन थे। उन्होंने समाज के शोषित और वंचित वर्ग के लोगों के अधिकारों के साथ ही देश के हित के लिए अपना जीवन समर्पित करने का काम किया है। आज भारत अपने संविधान के लिए दुनिया भर में विशेष स्थान रखता है, यह संविधान डा. अम्बेडकर के द्वारा दिये जाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को उनके आदर्श अपनाने चाहिए। सभा का संचालन जिया चैधरी ने किया। यहां पर मुख्य रूप से मुफ्ती जुल्फिकार, मुकेश चैधरी, उमा किरण, राकेश शर्मा, चन्दन चैहान, अब्दुल्ला राणा, मा. खुर्शीद अहमद, वसी अंसारी, अंसार आढती, श्यामलाल बच्ची सैनी, महेश बंसल, शौकत अंसारी, जनार्दन विश्वकर्मा, निधीश राज गर्ग, शमशाद अहमद, असद पाशा, अलीम सिद्धीकी, बॉबी त्यागी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। महावीर चैक पर बसपा कार्यालय पर बसपा डा. भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गौतम व कमल गौतम के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डा. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। यहां पर आयोजित गोष्ठी में बसपा नेताओं ने डा. अम्बेडकर के द्वारा समाजहित व देशहित में किये गये कार्यों को याद करते हुए महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलने का आह्नान किया। इसके अलावा कचहरी के पश्चिमी द्वारा पर स्थित डा. अम्बेडकर प्रतिमा स्मारक पर कल्याणकारी अम्बेडकर समिति के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व विधायक महावीर प्रसाद व महासचिव भंवर सिंह तेजियान के नेतृत्व में पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक प्रधान, नरेंद्र जयंत, बिजेंद्र, दलेल सिंह, सुरेश पाल, बाबू सिंह बौद्ध, विकास, विपिन कुमार, नितिन सिंह आदि मौजूद रहे। इसके अलावा शहीद उधम सिंह सेना ने भी डा. अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सुरेश गादला तथा संचालन जितेन्द्र कुमार ने किया। बुद्ध प्रस्तुत करते हुए नेत्रपाल बोध ने शुभारम्भ किया। कार्यकर्ताओं ने डा. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। शहीद उधम सिंह सेना के अध्यक्ष विकास मेडियन ने कहा कि बाबा साहब ने देश के सभी वर्गों में शोषित और वंचित लोगों के हितों के लिए काम किया। वह हमारे आदर्श हैं। आज के युवाओं को उनके सपनों का भारत बनाने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित करने का काम हमारा संगठन कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को डा. भीमराव अम्बेडकर की मृत्यु को लेकर बने संशय को दूर करने के लिए उससे जुडी रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए। उनका जीवन हमारे समाज के युवाओं के लिए प्रेराण स्रोत है। विश्व में आज भारत की पहचान बाबा साहब द्वारा रचित संविधान से हो रही, हम सभी का दायित्व है कि हम इस संविधान की रक्षा करें। इस दौरान अर्जुन, सोमपाल, अर्चन, रोहित कुमार, अमित कुमार, अंकित, अजय, संदीप, सुरेश, दिलशाद, विपुल, आशु, राहुल, दीपक, सुमित, संजय, नवीन, हिमांशु आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। अम्बेडकर युवा मंच के तत्वाधान में डा. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शाकुन्तलम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। राधेश पप्पू की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी हुई। बाबा साहेब के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो पर चलने की शपथ ली गयी। मुकेश कुमार, भानू प्रसाद, अनिल पिपिला, विनोद कुमार, राजेश मौर्य, बृजेन्द्र सिंह, सुखवीर सिंह, नरेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार, संजय एडवोकेट, दीपक कुमार, प्रेमचन्द शेरवाल, सत्यपाल सिंह, राजीव सिंह, हरपाल सिंह, कंवरपाल सिंह, आनन्द संगालिया, वीरपाल सिंह आदि मौजूद रहे। 



Popular posts
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत आज महावीर चोक पर साक्षरता अभियान चला
Image
पुलिस प्रशासन व अन्य विभाग के आला अफसरों की आंखों में धूल झोंक कर चल रहा है फर्जी पत्रकारों का अवैध उगाही करने का गोरखधंधा मुजफ्फरनगर में कुछ कथित रिपोर्टर अपने आप को बड़े बड़े अखबारों का रिपोर्टर बताकर पुलिस प्रशासन व अन्य विभाग के आला अफसरों की आंखों में धूल झोंक कर रहे हैं अवैध उगाई करने का गोरख धंधा इन कथित रिपोर्टरों के लिए इतना ही काफी नहीं होता यह फर्जी रिपोर्टर कुछ ऐसे यूट्यूब न्यूज़ चैनल बनाकर सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं जो रिपोर्टर बनने के नाम पर इन कथित पत्रकारों को मोटी रकम दे सके रकम लेने के बाद यह कथित रिपोर्टर एक प्रेस आई कार्ड एक माइक आईडी रिपोर्टर के नाम पर ऐसे सीधे-साधे लोगों को थमा देते हैं जिन्हें रिपोर्टर की मीनिंग का भी पता नहीं होता इसके बाद किसी घटना से पीड़ित लोगों को फैसला कराने के नाम पर अपने जाल में फंसाते हैं और यह कथित पत्रकार पीड़ितों से मोटी रकम ऐंठ कर रफूचक्कर हो जाते हैं और कहते हैं कि पुलिस प्रशासन हमारी उंगली पर नाचता है जैसे हम कहेंगे ऐसा होगा फर्जी गैरकानूनी यूट्यूब चैनल बनाकर कथित पत्रकारिता करने वाले लोगों को दलाली का मौका बड़ी आसानी से मिल जाता है थाने में चाय बैठकर पीते देखे जाते हैं तो कहीं नेताओं के साथ में फोटो खिंचवाते देखे जाते हैं तो कहीं पब्लिक के बीच कथित युटुब माइक आईडी लगाकर सवाल करते नजर आते हैं इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को अवगत करा दिया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने जवाब में कहा है कि ऐसे कथित रिपोर्टर और गैरकानूनी यूट्यूब न्यूज़ चैनल चलाने वालों की सूची मांगी है जिनके खिलाफ गहनता से जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है इसके साथ साथ भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय के आला अफसरों से भी बातचीत की गई है जिनका कहना है कि हमारी ओर से यूट्यूब न्यूज़ चैनल को किसी तरह का कोई लाइसेंस या मान्यता नहीं दी जाती है अगर ऐसे चैनल कहीं चल रहे हैं तो गैर कानूनी है अगर हमारे पास उनकी कोई सूची आती है तो ऐसे कथित रिपोर्टर और न्यूज़ चैनल चलाने वालों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिस्ट भेज कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा इसके साथ साथ जिला सूचना अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है उनका कहना है कि कथित रूप से जो गैरकानूनी यूट्यूब चैनल चल रहे हैं और माइक आईडी लगाकर पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं ऐसे रिपोर्टरो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Image
महिला की अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर महिला से वसूली डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी इतना ही काफी नहीं काली करतूत के दरिंदे ने महिला को बनाया अपनी हवस का शिकार जुल्मो सितम की इंतेहा से तंग आकर महिला ने पुलिस कप्तान से मिलकर की न्याय की मांग लेकिन अभी तक बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहा है हवस का दरिंदा दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ क्षेत्र का है मोहल्ला जुम्मा का रहने वाला सलीम पुत्र अमीर अहमद उर्फ भूरा ने अपने पड़ोस की सबीना पत्नी जावेद की बाथरूम में नहाते समय छुपकर अश्लील वीडियो बनाई और महिला को ब्लैकमेल करने लगा एवं इस अश्लील वीडियो को इंटरनेट फेसबुक आदि पर डालने की धमकी देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाएं और उसका लगातार यौन शोषण करता रहा महिला हवास के दरिंदे से इतनी डरी सहमी हो गई की उसने अपने पति जावेद से कुछ नहीं बताया क्योंकि महिला को डर था कहीं यह हवस का दरिंदा मेरी अश्लील वीडियो को इंटरनेट एवं फेसबुक पर वायरल ना कर दे और मेरी इज्जत तार तार हो जाए लेकिन इस हवास के दरिंदे ने अपनी इस काली करतूत को यहीं पर विराम नहीं दिया इसके बाद भी महिला को अपने खौफ में लेकर वसूल कर डाली डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी जब महिला के पति जावेद ने अपनी पत्नी से किसी काम के लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे तो पत्नी के चेहरे पर पसीना दिल की धड़कन तेज हो गई पति ने अपनी पत्नी के चेहरे से अंदाजा लगाया कोई बात पत्नी को सता रही है जब महिला के पति ने अपनी पत्नी से उदासी का आलम पूछा तो राज दर प्रत दर खुलता चला गया पत्नी ने अपने पति से बताया की पड़ोसी युवक ने मेरे साथ बढ़ा जुल्मों सितम किया है पति ने अपनी पत्नी की आल्म में हाल की जानकारी ली और आग बबूला हो गया तो फिर देर किस बात की थी पति पत्नी दोनों आनन-फानन में तुरंत पुलिस कप्तान के दर पर पहुंचे और न्याय की मांग की अब सवाल इस बात का है की पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन हवास का दरिंदा अब भी महिला व उसके पति को गोली मारने की धमकी लगातार दे रहा है आखिर सोचना यह है की रिपोर्ट दर्ज हुए 24 घंटे बीत गए हैं लेकिन हवास का दरिंदा पुलिस की पकड़ से बाहर क्यों हैं पीड़ित महिला ने कहा है कि अगर पुलिस मुझे इंसाफ नहीं दिलाती है तो फिर मैं शासन प्रशासन का हर दरवाजा खटखट आऊंगी अगर वह दरवाजे भी मेरे लिए बंद हो गए तो मैं अपनी आत्महत्या को गले लगा लूंगी इस संबंध में पीड़ित महिला से रिसर्च स्टोरी के संपादक ने विस्तार से बात की और महिला को न्याय दिलाने का अभिलाषा दिया और इस संबंध में पुलिस कप्तान से संपर्क किया गया पुलिस कप्तान ने कहा की हवास के दरिंदे को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
Image
पुरातत्व विभाग की राष्ट्रीय धरोहर पर मंडराया संकट का बादल जहां सरकार पर्यटकों के लिए राष्ट्रीय धरोहर पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं पर पुरातत्व विभाग के कर्मचारी मात्र लाखों रुपए में ही करोड़ों का काम दिखा कर सरकार को चूना लगा रहे हैं मामला मुजफ्फरनगर के गांव मुझेडा सादात का है यहां पर मुगलकालीन इमारतें अपनी बदहाली पर आसूं बहाती नजर आ रही हैं इन इमारतों की जर्जर पड़ी हालात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग का कोई करमचारी यहां पर नहीं आता इतना ही काफी नहीं यहां पर लगे नोटिस बोर्ड की भी खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इन नोटिस बोर्ड पर साफ-साफ लिखा हुआ है की अगर कोई व्यक्ति इस इमारत को हानि पहुंचाता है या फिर नव निर्माण करता है भवन बनाता है तो उसे कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ दंडित भी किया जाएगा जिसमें दर्शाया गया है के यहां पर इमारत की सीमा से सटे 200 मीटर की दायरे में कोई भी नव निर्माण करना कानूनी अपराध है लेकिन कुछ दबंग लोगों ने 200 मीटर की तो बात बहुत दूर इमारत से सटाकर अपने भवनों का निर्माण कर रखा है लेकिन पैसे की खनक से पुरातत्व विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारी इमारतों की अनदेखी कर रहे हैं इसलिए विभाग को इन इमारतों की कोई सुध नहीं है
Image