मुज़फ्फरनगर।सिखेड़ा समाधान दिवस के मौके पर डीएम एसएसपी ने थाना सिखेड़ा का किया औचक निरीक्षण औचक निरीक्षण से थाना सिखेड़ा में पुलिस विभाग में मचा हड़कंप निरीक्षण के दौरान डीएम एसएसपी ने हाजरी रजिस्टर व समस्या रजिस्टर जिसमे आने वाले फरियादियो की समस्या लिखी जाती है चेक किया इस दौरान क्षेत्र के सभी लेखपाल व एसओ सिखेड़ा अजय कुमार मौजूद रहे।
समाधान दिवस के मौके पर डीएम एसएसपी का थाना सिखेड़ा पर औचक निरीक्षण